logo

ख़ास ख़बर
महाराष्ट्रMumbai Rains: भारी बारिश से हाहाकार, स्कूल-दफ्तर बंद, प्राइवेट कंपनियों में Work From Home

ADVERTISEMENT

Mumbai Rains: भारी बारिश से हाहाकार, स्कूल-दफ्तर बंद, प्राइवेट कंपनियों में Work From Home

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
19 अगस्त 2025, 07:30 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

मुंबई : मौसम विभाग ने मुंबई समेत उपनगरीय इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मुंबई में लगातार बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं। घरों, स्कूलों, दफ्तरों से लेकर सड़कों तक पानी ही पानी है। कई इलाकों में तो घरों की पहली मंजिल तक पानी पहुंच गया। इधर बारिश के हालात को देखते हुए मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। सरकारी दफ्तर बंद हैं और प्राइवेट कंपनियों ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम पर भेज दिया है। बारिश के चलते हुए घटनाओं में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। लोकल ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। बीएमसी ने कहा कि भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए मुंबई में मंगलवार को सभी सरकारी और अर्द्ध-सरकारी कार्यालय बंद कर दिए गए। मुंबई के सभी प्राइवेट प्रतिष्ठानों से अपील की गई कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने दें, जिसके बाद कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को मेसेज भेजकर वर्क फ्रॉम होम करने को कहा। मुंबई में बारिश:खतरा अभी टला नहीं बीएमसी ने कहा कि मुंबई और उपनगरों में लगातार हो रही भारी बारिश से कई इलाके जलगम्न हो गए हैं। खतरा अभी टला नहीं है। आईएमडी ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। एहतियात के तौर पर सभी सरकारी और अर्द्ध-सरकारी कार्यालयों को बंद करने का ऐलान किया गया। 24 घंटे में मुंबई में बरसा कितना पानी बीएमसी ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं वाले दफ्तरों को छोड़कर निर्देश सभी दफ्तरों पर लागू किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटों में मुंबई में अकेले 186.43 मिलीमीटर पानी बरसा है। वहीं पूर्वी उपनगर में 208.78 मिलीमीटर बारिश हुई है और पश्चिमी उपनगरों में 238.19 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। चल रहीं तेज हवाएं आईएमडी ने मंगलवार को मुंबई और इसके उपनगरों में बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल रही हैं। कई जगह ट्रैफिक जाम है। जल जमाव के चलते लोगों को निकलने में पेशानी हो रही है। हाइटाइड का अलर्ट सुबह लगभग सवा नौ बजे समुद्र में 3.75 मीटर ऊंची लहरें उठीं। रात को लगभग 9 बजे 3.14 मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान है। लोगों को हाइटाइड का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दादर, माटुंगा, परेल और सायन के निचले इलाकों में रेलवे पटरियों पर जलजमाव की शिकायत आई। रेलवे अधिकारियों ने दावा किया कि पानी पटरी के स्तर से नीचे था इसलिए ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। हालांकि ट्रेन सेवाएं देरी से चलीं। लोकल ट्रेन हुई बंद हिंदमाता, अंधेरी सबवे और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, मुंबई-गुजरात राजमार्ग और ईस्टर्न फ्रीवे के कुछ हिस्सों में भी जलजमाव की खबर है। मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर अंबिवली और शहाड़ स्टेशनों के बीच सिग्नलिंग प्रणाली में सुबह तकनीकी खराबी आने से स्थिति और खराब हो गई। मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुबह आठ बजे के आसपास मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर लोकल ट्रेनें 10 मिनट और हार्बर लाइन पर पांच मिनट देरी से चल रही थीं। पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि खराब दृश्यता के कारण उपनगरीय सेवाओं में विलंब हुआ।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)