logo

ख़ास ख़बर
महाराष्ट्रमुंबई बारिश में एकनाथ शिंदे का ज़मीनी एक्शन, कैबिनेट बैठक छोड़ पहुंचे मीठी नदी किनारे

ADVERTISEMENT

मुंबई बारिश में एकनाथ शिंदे का ज़मीनी एक्शन, कैबिनेट बैठक छोड़ पहुंचे मीठी नदी किनारे

Post Media
News Logo
Unknown Author
20 अगस्त 2025, 08:04 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

मुंबई: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मदद करने में हमेशा आगे रहते हैं। मंगलवार को भारी बारिश के बाद भी लोगों की मदद के लिए पहुंचे। यहां तक कि कैबिनेट की बैठक में शामिल होने से ज्यादा महत्व उन्होंने लोगों की मदद को दिया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा कि शिंदे साहेब लोगों की मदद के लिए मैदान में हैं। वे उन खतरनाक स्थानों पर भी जा रहे हैं जहां लोगों को मदद की जरूरत है। मीठी नदी उफान पर मंगलवार को जिस वक्त तेज बारिश हो रही थी उस वक्त डीसीएम शिंदे मुंबई और ठाणे के उन इलाकों में जा रहे थे जहां पानी भर गया था। कुर्ला पश्चिम के मीठी नदी क्रांति नगर पहुंचे जहां पर पानी उफान पर था। स्थानीय विधायक दिलीप लांडे डीसीएम को बता रहे थे कि बारिश के कारण यहां पर लोगों को किस तरह की परेशानी हो रही है और प्रशासन क्या कुछ कर रहा है। शिंदे ने दिए आदेश डीसीएम शिंदे ने अधिकारियों से कहा कि जिन लोगों को नदी के किनारे से हटाया गया है उनकी प्रशासन और बीएमसी पूरी देखभाल करे। उन्हें चाय, नाश्ता, पानी इत्यादि की व्यवस्था करे। इसके बाद डीसीएम शिंदे विक्रोली पार्क साइड के उन खतरनाक पहाड़ियों के करीब गए जहां भूस्खलन की शिकायत आम बात है। शिंदे ने बीएमसी कमिश्नर को फोन कर बात की उपमुख्यमंत्री शिंदे ने बीएमसी कमिश्नर को फोन कर बात की। पत्रकारों से बात करते हुए डीसीएम शिंदे ने कहा कि मीठी नदी के किनारे एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है। वहां नाव सहित मदद कार्य की सभी वस्तुएं रखी गई है। उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार और बीएमसी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने लोगों से अपील कि वे लोग सतर्क रहे और अनिवार्य हो तो ही घर से बाहर निकले। उपमुख्यमंत्री शिंदे अपने गृह जिले ठाणे के भी उन इलाकों में पहुंचे जहां पानी भर गया था।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)