logo

ख़ास ख़बर
बिहार-झारखण्डनीतीश कुमार पर कन्हैया का तंज: 'भाजपा चुनाव तक इस्तेमाल कर बाद में हटा देगी'

ADVERTISEMENT

नीतीश कुमार पर कन्हैया का तंज: 'भाजपा चुनाव तक इस्तेमाल कर बाद में हटा देगी'

Post Media
News Logo
Unknown Author
19 अगस्त 2025, 10:30 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा का मकसद बिहार विधानसभा चुनाव तक नीतीश कुमार का इस्तेमाल करना और चुनाव के बाद उन्हें हटाकर अपना मुख्यमंत्री बनने की तैयारी करना है. मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार की जनता अभी भाजपा को सीधे तौर पर सत्ता सौंपने के लिए तैयार नहीं है, इसलिए पार्टी छुपकर पीछे से सरकार बनाने की कोशिश कर रही है. चुनाव आयोग ने भले ही कहा हो कि वह किसी भी पार्टी के पक्ष या विपक्ष में नहीं है, लेकिन उसे निष्पक्षता बनाए रखने की सख्त जरूरत है. कन्हैया कुमार ने कहा कि हम बिहार के नागरिकों को कहना चाहते हैं कि वोट का मतलब है जनता का शासन. अगर आप वोट का अधिकार छीनते हैं तो आप सीधे तौर पर लोकतंत्र को अलोकतंत्र में बदल रहे हैं. गठबंधन सहयोगियों और विपक्षी दलों के बीच पहले जो गलतफहमी थी कि कांग्रेस के मजबूत होने से उन्हें नुकसान होगा वो अब पूरी तरह खत्म हो गई है. कांग्रेस ने गठबंधन सरकारों को सफलता से चलाया है. NDA की स्थिति मजबूत नहीं महागठबंधन के सरकार बनाने के सवाल पर कन्हैया ने कहा कि पिछली बार चुनाव में महागठबंधन और NDA के बीच केवल 12,000 वोटों का ही फर्क था, इसलिए यह कहना सही नहीं होगा कि NDA की स्थिति मजबूत है. अमित शाह जी पहले कह चुके थे कि नीतीश कुमार के लिए सभी रास्ते बंद हो गए हैं, लेकिन फिर वह खुद नीतीश कुमार के साथ खड़े नजर आए. भाजपा बखूबी जानती है कि वह अकेले बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी. मतदाता सूची में गड़बड़ी पर उठाए सवाल बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि जब राहुल गांधी ने सबूत देकर तथ्य सामने रखे तब चुनाव आयोग ने माना कि समस्या है और उसे सुधारने के लिए SIR की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. आखिर किसके दबाव में आकर राहुल गांधी ने जो सबूत दिए उनपर चुनाव आयोग कार्रवाई करने से मना कर रहा है. मतदान केंद्रों का CCTV फुटेज मांगना प्राइवेसी उल्लंघन कैसे? मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग यह कहकर पल्ला झाड़ रहा है कि सीसीटीवी फुटेज नहीं दी जा सकती क्योंकि वह प्राइवेसी का मामला है. हम कोई निजी या बेडरूम से जुड़ा डेटा नहीं मांग रहे, हम खाली मतदान केंद्रों का ही तो डाटा मांग रहे हैं. महागठबंधन लोकतंत्र बचाने की कोशिश सासाराम से यात्रा की शुरुआत में राहुल गांधी द्वारा तेजस्वी यादव को जीप की ड्राइविंग सीट पर बैठाने को लेकर कुमार ने कहा कि ये जो महागठबंधन है वो सिर्फ एक राजनीतिक मंच नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने की एक कोशिश है. इसमें राहुल गांधी की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी कि तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं की है. तेजस्वी यादव को सीएम पद का दावेदार मानने के सवाल पर कुमार ने कहा कि हमें भरोसा है कि साझा कोशिशों से हमें बहुमत मिलेगा और हमारी सरकार बनेगी. इसके अलावा कन्हैया कुमार ने जनता के मुद्दे उठाने के लिए राहुल राहुल गांधी की कोशिशों की सराहना भी की.

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)