logo

ख़ास ख़बर
रायपुरनक्सल विरोधी अभियान के दौरान बीजापुर में धमाका, जवान घायल

ADVERTISEMENT

नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बीजापुर में धमाका, जवान घायल

Post Media
News Logo
Unknown Author
14 अगस्त 2025, 11:55 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

बीजापुर : नक्सल विरोधी अभियान के तहत आज इन्द्रावती क्षेत्र में संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम निकली हुई थी। अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा पूर्व से लगाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से डीआरजी बीजापुर के एक जवान को चोट आई है। जानकारी के मुताबिक, घायल जवान की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। अभी हाल ही में बीते दिनों बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को एक नक्सली ढेर हो गया था। बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी के ने बताया था कि जिले के पश्चिमी हिस्से के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के साथ यह मुठभेड़ हुई थी। घटनास्थल से हथियार गोला-बारूद सहित एक नक्सली का शव बरामद किया गया। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति तथा नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर बीजापुर जिले में 24 लाख रुपये के 6 इनामी नक्सलियों सहित कुल 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। आत्मसमर्पण करने वालों में माड़ डिविजन, दक्षिण बस्तर डिविजन और डीजीएन डिविजन के सदस्य शामिल थे। जिनमें कंपनी नंबर 01, प्लाटून 12 एवं 13 के एसीएम, तकनीकी टीम व भूमकाल मिलिशिया कमांडर जैसे नक्सली थे। नक्सलियों ने डीआईजी कमलोचन कश्यप और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र कुमार यादव व अन्य सुरक्षाबलों के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में बक्सू ओयाम पार्टी सदस्य, माड़ डिविजन कंपनी नं. 01 (इनाम 8 लाख), बुधराम पोटाम एसीएम प्लाटून नं. 12 (इनाम 5 लाख), हिड़मा ऊर्फ हिरिया एसीएम प्लाटून नं. 13 (इनाम 5 लाख), मंगू उईका ऊर्फ टोग्गी तकनीकी टीम सदस्य, दक्षिण बस्तर डिविजन इनाम (2 लाख), रोशन कारम ऊर्फ सोनू पार्टी सदस्य, चिन्नापल्ली एरिया कमेटी, डीजीइन डिविजन (इनाम 2 लाख), मंगलों पोड़ियाम पार्टी सदस्य, भैरमगढ़ एरिया कमेटी (इनाम 2 लाख), कमलू हेमला ऊर्फ कुम्मा डीएकेएमएस सदस्य, फुलादी आरपीसी, बुधराम हेमला डीएकेएमएस सदस्य, फुलादी आरपीसी व पण्डरू पूनेम ऊर्फ पदखूटा भूमकाल मिलिशिया कमांडर, मनकेली शामिल थे। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50,000-50,000 के चेक दिए थे। वहीं दूसरी ओर 1 जनवरी 2025 से अब तक जिले में 277 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। वहीं 310 नक्सली गिरफ्तार हुए। जबकि मुठभेड़ में 131 नक्सली मारे गए।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)