logo

ख़ास ख़बर
बॉलीवुडओपनिंग डे पर ‘कुली’ ने बनाया रिकॉर्ड, बनी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म

ADVERTISEMENT

ओपनिंग डे पर ‘कुली’ ने बनाया रिकॉर्ड, बनी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म

Post Media
News Logo
Unknown Author
15 अगस्त 2025, 10:40 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

मुंबई : फिल्म कुली काे लेकर रिलीज से पहले जो हाइप नजर आई थी, वह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी बदल रही है। इस फिल्म पर पहले दिन दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया। फिल्म ने भी पहले दिन जबरदस्त कलेक्शन किया है। अब इस फिल्म के मेकर्स ने दावा किया है कि यह पहले दिन वर्ल्डवाइड ग्रॉस सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है। वर्ल्डवाइड ग्रास की इतनी कमाई फिल्म कुली के मेकर्स ने ट्वीटर पर एक पोस्टर साझा करते हुए जानकारी दी है कि कुली ने पहले दिन वर्ल्डवाइड ग्रॉस 151 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। भारत में पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो कुली ने 65 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला है। दूसरे दिन भी इसने 19.05 करोड़ रुपये (दोपहर तक का शुरुआती आंकड़ा) कमाए लिए हैं। कुल कलेक्शन भी 84.05 करोड़ हो चुका है। रजनीकांत ने फैंस को शुक्रिया कहा कुली को जिस तरह का रिस्पॉन्स बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा है, उससे रजनीकांत भी खुश हैं। इस साउथ सुपरस्टार ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है। वह अपने ट्वीट में लिखते हैं, मुझे जिंदा रखने वाले देवताओं (प्रशंसकों) का बहुत अधिक आभार व्यक्त करता हूं। फिल्म कुली में नजर आई नामी स्टार कास्ट फिल्म कुली में रजनीकांत के अलावा भी उम्दा कलाकार नजर आए। बॉलीवुड से आमिर खान और साउथ फिल्मों से नागार्जुन, उपेंद्र, सत्यराज और श्रुति हासन जैसे पॉपुलर एक्टर कुली में दमदार किरदारों में नजर आए हैं। नागार्जुन और आमिर खान के लुक और एक्टिंग की चर्चा इस फिल्म को लेकर काफी हो रही है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)