logo

ख़ास ख़बर
बॉलीवुडओटीटी से सिनेमा तक, इस हफ्ते रिलीज होंगी बड़ी फिल्में और शो; ‘बिग बॉस 19’ भी तैयार

ADVERTISEMENT

ओटीटी से सिनेमा तक, इस हफ्ते रिलीज होंगी बड़ी फिल्में और शो; ‘बिग बॉस 19’ भी तैयार

Post Media
News Logo
Unknown Author
18 अगस्त 2025, 08:10 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

मुंबई : थिएटर्स में इस वक्त कुली और वॉर 2 सजी हुई हैं। साथ ही महावतार नरसिम्हा भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है। वहीं, ओटीटी पर बीते हफ्ते काफी शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं। अब नए वीक की शुरुआत हो चुकी है और मनोरंजन के शौकीनों के लिए इस वीक भी ओटीटी पर काफी कुछ खास आने वाला है। जानिए पीसमेकर सीजन 2 यह सीरीज इस हफ्ते की ओटीटी लिस्ट में शामिल है और 21 अगस्त को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इसमें जॉन सीना, डेनिएल ब्रूक्स, फ्रेडी स्ट्रोमा, जेनिफर हॉलैंड, फ्रैंक ग्रिलो जैसे सितारे नजर आएंगे। बता दें कि पीसमेकर का पहला सीजन साल 2022 में रिलीज हुआ था। आमार बॉस यह फिल्म 22 अगस्त से जी5 पर स्ट्रीम होगी। यह वही फिल्म है, जिसके जरिए करीब दो दशक बाद दिग्गज अभिनेत्री राखी ने एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है। यह बंगाली फिल्म मई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अब ओटीटी पर दस्तक दे रही है। इस फिल्म में राखी और शिबोप्रसाद मुखर्जी लीड रोल में हैं। नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने इसका निर्देशन किया है। मारीसन यह तमिल फिल्म है। सुधीश शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 22 अगस्त को ओटीटी पर दस्तक देगी। इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस फिल्म में फहाद फासिल और वडिवेलु लीड रोल में हैं। बता दें कि यह फिल्म 25 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। थलाइवन थलाइवी विजय सेतुपति और नित्या मेनन अभिनीत यह फिल्म भी इस हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। दोनों सितारों को इस फिल्म में पहली बार साथ स्क्रीन पर देखा गया। यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब 22 अगस्त से यह प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी। शोधा यह एक कन्नड़ सीरीज है। इस हफ्ते ओटीटी पर प्रीमियर के लिए तैयार है। निर्देशक पवन कुमार इस वेब सीरीज में लीड रोल में नजर आएंगे। शोधा 22 अगस्त से जी5 पर स्ट्रीम होगी। यह एक सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है। बिग बॉस 19 यह वीक इसलिए भी काफी खास है, क्योंकि सलमान खान का रियलिटी शो भी बिग बॉस का नया सीजन भी दर्शकों के बीच पहुंच रहा है। बिग बॉस 19 जियो हॉटस्टर पर 24 अगस्त से स्ट्रीम होगा। मिशन इम्पॉसिबल 8 टॉम क्रूज की एक्शन-एडवेंचर फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग यानी मिशन इम्पॉसिबल 8 इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इस हॉलीवुड फिल्म ने भारतीय सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया। थिएटर्स में जो दर्शक यह फिल्म नहीं देख पाए, वे अब ओटीटी पर इसे देख सकते हैं। यह फिल्म 19 अगस्त से स्ट्रीम होगी। इसे प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी पर रेंट पर देखा जा सकता है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)