logo

ख़ास ख़बर
विदेशफ्लाइट में कपल बच्चों ने सामने कर रहे थे अश्लील हरकत, उतरते ही हुए गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

फ्लाइट में कपल बच्चों ने सामने कर रहे थे अश्लील हरकत, उतरते ही हुए गिरफ्तार

Post Media
News Logo
Unknown Author
15 अगस्त 2025, 08:44 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

न्यूयार्क। हवाई यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए कई नियम बनाए गए हैं। हालांकि कुछ यात्री इन नियमों का उल्लंघन करते हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक कपल ने विमान में दो बच्चों के सामने ही गंदी हरकतें की और शारीरिक संबंध बनाने लगे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना न्यूयॉर्क से फ्लोरिडा जा रही जेटब्लू एयरलाइंस में हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कनेक्टिकट के डैनबरी के रहने वाले ट्रिस्टा एल रेली (43) और क्रिस्टोफर ड्रू अर्नोल्ड (42) यह कपल बच्चों के सामने अपनी सीट पर ही शारीरिक संबंध बनाने लगे। यह सब कुछ दो बच्चों ने देखा, जिसकी शिकायत बच्चों की मां ने फ्लाइट अटेंडेंट से की। शिकायत मिलने के बाद जब फ्लाइट अटेंडेंट वहां पहुंची, तो वहां का नजारा देख वह भी हैरान रह गई। कपल रोमांस करने में व्यस्त था, मानो उसे किसी की परवाह ही नहीं थी। रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट अटेंडेंट ने देखा कि क्रिस्टोफर की गोद में रेली सिर नीचे करके मूवमेंट कर रही है। यह घटना पूरे फ्लाइट में चर्चा का विषय बन गई, लेकिन कपल अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। बच्चों की मां ने अधिकारियों को बताया कि जब कपल ने देखा कि दोनों बच्चे उन्हें देख रहे हैं, तब भी उन्होंने अपनी हरकतें नहीं रोकीं। बच्चों ने भी अधिकारियों को बताया कि उन्होंने अपनी आंखों से वह सब कुछ देखा। इस घटना ने विमान में एक असहज माहौल बना दिया। बता दें विमान 19 जुलाई सुबह करीब 11:30 बजे फ्लोरिडा के सरसोता ब्रैडेंटन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। लैंड होते ही रेली और क्रिस्टोफर को गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर नाबालिगों के सामने अश्लील हरकतें करने का आरोप है। इस घटना के बाद कपल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू हो गई। गिरफ्तारी के बाद इस कपल को कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया, लेकिन उन्हें 15 अगस्त को अगली पेशी के लिए कोर्ट में बुलाया है। इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी है, जहां लोग कपल के व्यवहार को गैरजिम्मेदाराना और शर्मनाक बता रहे हैं। यह घटना दिखाती है कि कुछ लोगों में सार्वजनिक स्थानों पर किस तरह के व्यवहार की कमी होती है और यह दूसरों, खासकर बच्चों पर क्या प्रभाव डाल सकती है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)