ADVERTISEMENT
फरीदाबाद: पत्नी और बेटे ने रचा खौफनाक खेल, पति की हत्या कर बोरी में भरकर फेंका शव
Advertisement
भोला पांडे, फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सेक्टर-75 में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर शव अरावली की पहाड़ियों में फेंक दिया गया था। हत्या के 20 दिन बाद शव बोरे में मिला। शक होने पर पुलिस ने पत्नी और बेटे से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दोनों ने हत्या की बात कबूल ली। पुलिस ने मां-बेटे पर हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है। अजरौंदा में रहने वाले कुलबीर ने बताया कि उनके भाई हरवीर सेक्टर-75 स्थित टेरा सोसाइटी में पत्नी संगीता और बेटे साहिल (22) के साथ रहते थे। हरवीर 10 जुलाई से लापता थे। फोन आ रहा था बंद उन्होंने बताया कि उनका मोबाइल नंबर भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा था। संगीता से पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कुछ दिन बाद संगीता बेटे साहिल के साथ अजरौंदा में अपने ससुराल चली गई। दोनों ने कहा कि हरवीर विदेश घूमने गए हैं। लगातार गुमराह करने वाली बातों पर कुलबीर को शक हुआ तो 31 जुलाई को उन्होंने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। उन्हें टेरा सोसायटी के लोगों से पता चला कि 10 जुलाई को हरवीर का संगीता और साहिल से झगड़ा हुआ था। इसके बाद से ही हरवीर गायब थे। पुलिस ने बरामद की लाश वहीं मृतक के चाचा अमर सिंह मलिक ने बताया कि हरवीर के लापता होने के बाद से ही उन्हें उसकी पत्नी और बेटे पर शक था। कई बार जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने गुमराह करने वाले जवाब दिए। अमर सिंह का आरोप है कि इसी वजह से उन्हें अब यकीन है कि हरवीर की हत्या इन्हीं दोनों ने की है। पुलिस ने संगीता और साहिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने कबूला कि हरवीर की हत्या कर उन्होंने शव अरावली की पहाड़ियों में फेंक दिया है। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। इस मामले में संगीता की बहन ज्योति का नाम भी सामने आ रहा है।
