logo

ख़ास ख़बर
दिल्लीफर्श बाजार में बत्ती गुल से मचा बवाल, पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला

ADVERTISEMENT

फर्श बाजार में बत्ती गुल से मचा बवाल, पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
18 अगस्त 2025, 12:30 pm IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

नई दिल्ली: शाहदरा जिले के फर्श बाजार इलाके में घर की बत्ती चले जाने पर BSES को शिकायत करना भारी पड़ गया। दरअसल BSES वाले शिकायत पर पहुंचे तो मगर उन्होंने बत्ती ठीक करने के लिए पूरी गली की बत्ती गुल कर दी। यह बात गली में रहने वाले दबंगों को नागवार गुजरी। इसी बात पर पहले गाली-गलौज और फिर पिता-पुत्र को घेरकर उन पर हमला कर दिया। पथराव कर ऑफिस पर किया हमला उसी दौरान आरोपियों में से एक ने पिस्टल की बट से 66 वर्षीय बुजुर्ग की नाक पर वार कर दिया, जिससे उनकी नाक तक टूट गई। आरोपियों ने पथराव करके उनके ऑफिस के शीशे तक तोड़ दिए। इसके बाद मौके से फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि पीसीआर कॉल करने पर भी पुलिस मौके पर नहीं आई। इन धाराओं को तहत दर्ज किया केस पीड़ित खुद घायलों को लेकर अस्पताल गए। इलाज करवाने के बाद अगले दिन पीड़ितों ने फर्श बाजार थाने जाकर मामले में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने मारपीट करने, रास्ता रोकने, जान से मारने की धमकी देने, चोरी करने की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि पुलिस ने लूट की जगह चोरी की धारा लगाई है। बिजली जाते ही गाली-गलौज पीड़ित संदीप चौधरी ने बताया, वह बलराम गली, विश्वास नगर में रहते हैं। वह पेशे से वकील हैं और कड़कड़डूमा कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे उनके घर की बत्ती चली गई थी। उनके पिता नरेश ने BSES में शिकायत कर दी थी। कुछ ही देर बाद BSES कर्मचारी बिजली ठीक करने पहुंच गए। काम करने के लिए उन्होंने खंभे पर चढ़कर पूरी गली की बत्ती बंद कर दी। इस पर गली में रहने वाले टिंकू (जिसका घर बिजली के खंभे के सामने है) गालियां देनी शुरू कर दीं। गाली देने के लिए मना किया तो वह लड़ाई करने नीचे आ गया। आरोपी ने शुरू कर दिए लात घूसे आरोपी ने लात-घूसे चलाने शुरू कर दिए। कुछ ही देर में टिंकू को बाकी बदमाश दोस्त भी वहां आ गए और वो भी गालियां देने लगे। उन्हीं में से एक ओमप्रकाश उर्फ राजन ने बुजुर्ग की डेढ़ तोले सोने की चेन भी तोड़ ली और जेब से ढाई हजार रुपये निकाल लिए। राजन के भतीजों ने संदीप और उनके भाई ओशियन को पकड़ लिया। वे कहने लगे कि तुमने हमारी पहले भी शिकायत की है, आज तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे। पहले भी कर चुके परिवार पर हमला इस बीच राजन ने नरेश कुमार की नाक व आंख पर पिस्टल की बट से वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गए। जबकि बाकी आरोपियों ने उनके बेटों पर डंडों व लात-घूसों से वार किए। आरोप है कि आरोपियों के घर की औरतें भी आ गईं और उन्होंने भी मारपीट की। आरोपियों ने पीड़ित परिवार के ऑफिस के शीशे भी तोड़ दिए। एक आरोपी बत्ती आने के बाद शीशे तोड़ता हुआ सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। आरोपी पीड़ित परिवार पर साल 2023 और 2019 में भी हमला कर चुके हैं, मगर माफीनामा देकर समझौता कर लिया था।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)