logo

ख़ास ख़बर
पंजाबपंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मलेशिया भाग रहा आतंकी स्लीपर कोलकाता से अरेस्ट

ADVERTISEMENT

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मलेशिया भाग रहा आतंकी स्लीपर कोलकाता से अरेस्ट

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
19 अगस्त 2025, 06:42 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

जालंधर : पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस इकाई ने जालंधर में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस दौरान संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक हैंडग्रेनेड भी बरामद किया है। पंजाब पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के दो गुर्गों, रितिक नरोलिया और राजस्थान के एक किशोर को गिरफ्तार किया था। इनके खुलासे के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अन्य आरोपियों, विश्वजीत और जैक्सन, को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि विश्वजीत को कोलकाता से पकड़ा गया है। वह यहां से मलेशिया भागने की फिराक में था, जबकि जैक्सन को नकोदर से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक 86पी हथगोला बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि जो हैंडग्रेनेड बरामद हुआ है, वह चीन का बना हुआ है। कनाडा में बैठा है आका पंजाब पुलिस की जांच में पता चला कि सभी आरोपी कनाडा में बैठे बीकेआई के सरगनाओं जीशान अख्तर और अजय गिल के निर्देशों पर काम कर रहे थे। आरोपियों ने खुलासा किया कि इस साल जुलाई के आखिरी सप्ताह में उन्होंने अपने साथियों के जरिए ब्यास से दो हथगोले प्राप्त किए थे। इनमें से एक हथगोले का इस्तेमाल मॉड्यूल के अन्य सदस्यों ने दस दिन पहले एसबीएस नगर में एक शराब की दुकान पर विस्फोट करने के लिए किया था। आवाज सुनकर लोगों ने की मदद पंजाब पुलिस ने इस मामले में अमृतसर के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी आतंकी नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। वहीं, पुलिस ने बताया कि वो आतंकी गतिविधियों को रोकने, संगठित अपराध को समाप्त करने और राज्य में शांति व जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस ने बताया कि वो राज्य में घट रही हर प्रकार की आतंकी घटनाओं पर कड़ी नजर रख रही है, ताकि किसी भी प्रकार की आतंकी घटनाएं धरातल पर सफल नहीं हो जाए। एक्शन में पंजाब पुलिस इससे पहले, CI फिरोजपुर ने भी एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया था। DGP गौरव यादव ने बताया कि यह साजिश पाक-ISI समर्थित आतंकवादी हरविंदर रिंडा रच रहा था। इस मामले में प्रतिबंधित BKI मॉड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। इससे दो दिन पहले, पंजाब पुलिस ने राजस्थान के टोंक और जयपुर जिलों से तीन नाबालिगों सहित पांच BKI सदस्यों को गिरफ्तार करके एक और BKI मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। उस ऑपरेशन में, पुलिस ने एक 86P हैंड ग्रेनेड और एक .30 बोर की पिस्तौल बरामद की थी।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)