Monday, December 15, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
देशजम्मू एवं कश्मीरपुलवामा पुलिस ने पकड़े दो सदिग्ध, पढि़ए पूरी खबर..?

पुलवामा पुलिस ने पकड़े दो सदिग्ध, पढि़ए पूरी खबर..?

Post Media

J&K Police

News Logo
Peptech Time
15 दिसंबर 2025, 09:26 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

पुलवामा। जम्मू-कश्मीर में मादक पदार्थों की तस्करी के तंत्र को खत्म करने के अपने अथक प्रयासों को जारी रखते हुए पुलवामा पुलिस ने सोमवार को एक पेट्रोल पंप के पास मार्वल में नियमित नाका जांच के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से सात किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


एक बयान में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा पुलिस ने पेट्रोल पंप के पास मार्वल में नियमित नाका जांच के दौरान धान के खेतों से सड़क की ओर आते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा। एक व्यक्ति के कंधे पर नायलॉन का थैला था जबकि दूसरे ने अपने दाहिने हाथ में नायलॉन का थैला पकड़ा हुआ था। नाका देखते ही दोनों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस दल ने चतुराई से उन्हें पकड़ लिया। प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ करने पर गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपनी पहचान खुर्शीद अहमद सोफी पुत्र अब गनी सोफी निवासी बरारी गुंड बुडगाम एपी लेलहार काकापोरा और राजू, पुत्र ऐश मोहम्मद निवासी शांति बड़ी बागड़ी पारा रोड बदरतला कोलकाता पश्चिम बंगाल के रूप में बताई।


उन्होंने आगे बताया तलाशी के दौरान राजू के नायलॉन बैग से 5.800 किलोग्राम अर्ध-पिसी हुई भांग जैसी सामग्री बरामद की गई जबकि खुर्शीद अहमद सोफी के नायलॉन बैग से 1.335 किलोग्राम अर्ध-पिसी हुई भांग जैसी सामग्री बरामद की गई। तदनुसार काकापोरा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 820 और 29 के तहत एफआईआर संख्या 81 2025 दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है प्रतिबंधित सामग्री जब्त कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)