logo

ख़ास ख़बर
बिहार-झारखण्डपटना में आधी रात हड़कंप: हॉस्टल से मिले बम और विस्फोटक सामग्री

ADVERTISEMENT

पटना में आधी रात हड़कंप: हॉस्टल से मिले बम और विस्फोटक सामग्री

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
20 अगस्त 2025, 10:08 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

पटना: बिहार के पटना के सुल्तानगंज थाना इलाके के अंबेडकर कल्याण हॉस्टल से कई बम बरामद हुए, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने बम बनाने की सामग्री भी बरामद की है. इस मामले में हॉस्टल के कई छात्रों को हिरासत में लिया गया है. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पूरे कैंपस की तलाशी ली जा रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापा मारा था. हॉस्टल में जिंदा बम रखने की साजिश के पीछे किसका हाथ है. ये अभी तक साफ नहीं हो सका है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इसके बाद हॉस्टल में भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. जिंदा बम होने का खुलासा एक गुप्त सूचना मिलने के बाद हुआ. सूचना मिली कि हॉस्टल में छात्र बम बना रहे हैं. इसके बाद हॉस्टल में छापा मारा गया. पुलिस ने आधी रात को मारा छापा अब सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से अरफाबाद महेंद्रू में अंबेडकर कल्याण हॉस्टल से जिंदा बम बरामद किए गए हैं. पुलिस ने सोमवार को आधी रात में हॉस्टल के 7 नंबर कमरे में छापा मारा. यहां से छात्र बम बनाने का काम कर रहे थे. पुलिस को देखते ही अफरा तफरी मच गई और छात्रों ने इधर-उधर भागना शुरू कर लिया. पुलिस को 4 सुतली बम मिले. पुलिस ने बम के साथ जिन छात्रों को हिरासत में लिया. वह नालंदा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने पूरे हॉस्टल की तलाशी शुरू कर दी. बीएन कॉलेज के हॉस्टल बमबाजी इससे पहले इसी साल मई में पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज के हॉस्टल में जबरदस्त बमबाजी से हड़कंप मच गया था. आपसी विवाद में हॉस्टल में सैकड़ों छात्र घुस गए थे. लगातार यहां बमबाजी हुई, जिसमें एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया था. जांच में सामने आया था कि हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की स्थानीय लोगों से मारपीट हुई थी और हॉस्टल के छात्रों पर आरोप लगा था.

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)