logo

ख़ास ख़बर
बिहार-झारखण्डपटना: युवक को कनपटी पर गोली मारकर मौत के घाट उतारा

ADVERTISEMENT

पटना: युवक को कनपटी पर गोली मारकर मौत के घाट उतारा

Post Media
News Logo
Unknown Author
18 अगस्त 2025, 11:56 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत स्थित लाला बागी गांव में निर्माण ही मकान में सो रहे एक युवक को अपराधियों ने प्रेम प्रसंग को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक सोमवार की सुबह उठाने के लिए परिवार के सदस्य पहुंचे तो उसकी हालत और मरा हुआ देखकर रोने बिलखने लगे। युवक नींद की अवस्था में ही कनपटी में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की हत्या की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करें आगे की कार्रवाई में जुटी रही। हत्या की घटना की सूचना के बाद गांव के काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। कनपटी में अपराधियों ने सटाकर गोली मारी बताया जाता है कि बाढ़ थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत अंतर्गत लाला बागी गांव के रहने वाले राजकुमार अपने घर के निर्माधीन मकान में सो रहा था। इस बीच अपराधियों ने रात का फायदा उठाकर सोए हुए युवक राजकुमार को कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की घटना के बाद से सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। हालांकि निर्माधीन मकान के बगल में ही सो रही मां और बहन को इस घटना की जानकारी नहीं हुई। सोमवार की सुबह जब उसकी बहन नींद से उठने के लिए पहुंची तो भाई को खून से लथपथ व मृत देखकर हो हल्ला की। जिसकी घटना के बाद गांव के लोग मौके पर जुट गए। लोगों ने देखा कि बिस्तर पर ही सोए अवस्था में ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक युवक को कनपटी में अपराधियों ने सटाकर गोली मारी है। युवक के मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मां बोली- लड़की पक्ष के लोगों ने करवाई हत्या घटना को लेकर मृत युवक राजकुमार की मां क्या कहना है कि युवक के गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति की पुत्री के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। दो माह पूर्व प्रेम प्रसंग मामले में दोनों की भागने की बात लड़की पक्ष के लोगों ने कही थी। लेकिन, लड़का अपने घर पर ही मौजूद था। इसी तरह मामले का समझौता हो गया था। लड़की गांव की रहने वाली है। वह हमेशा दोनों आपस में मिलते जुलते थे। मृतक युवक की मां का आरोप है लड़की पक्ष के लोगों ने दुश्मनी के नियत से उसकी हत्या कर दी है। मृतक युवक की मां ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व ही युवक के पिता की भी मौत हो गई थी। इधर इस संबंध में एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्रेम प्रसंग में हत्या करने की जानकारी मिली है। मृतक युवक जिस लड़की से प्रेम करता था उसके भाई को यह रिश्ता पसंद नहीं था। इसी को लेकर युवक की हत्या की गई है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)