logo

ख़ास ख़बर
जयपुर - जोधपुर"पुलिस से बचने की कोशिश में गौतस्करों की पिकअप पलटी, एक मृत, एक घायल"

ADVERTISEMENT

"पुलिस से बचने की कोशिश में गौतस्करों की पिकअप पलटी, एक मृत, एक घायल"

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
16 अगस्त 2025, 11:34 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

अलवर: राजस्थान में हरियाणा से सटे बॉर्डर इलाकों में अक्सर गौरक्षक और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन अलवर जिले में गौतस्करों का आतंक लगातार जारी है। दिल्लीमुंबई एक्सप्रेसवे हरियाणा के गौतस्करों के लिए आसान मार्ग बन गया है, जिसके चलते आए दिन गौतस्करी और हादसों की घटनाएं हो रही हैं। शनिवार तड़के करीब 4:30 बजे अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में दिल्लीमुंबई एक्सप्रेसवे पर गौतस्करों की तेज रफ्तार पिकअप पलट गई। हादसे में 32 वर्षीय रहीश खान पुत्र सुल्तान निवासी उटावड़ (हरियाणा) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 20 वर्षीय तारीफ पुत्र शौकत निवासी ऊंटावड़ (नूंह, मेवात) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर में फ्रैक्चर है और वह वर्तमान में अलवर के राजकीय राजीव गांधी जिला अस्पताल में पुलिस सुरक्षा में उपचाराधीन है। पिकअप में भरे थे गोवंश, दो की मौत पिकअप में तीन गाय और एक बछड़ा लदे हुए थे। इनमें से दो गोवंश की मौत हो गई। मृत गोवंश का पोस्टमार्टम कराकर शव दफना दिए गए हैं। गोविंदगढ़ पुलिस की कार्रवाई गोविंदगढ़ थानाधिकारी बने सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पिकअप पलटी मिली, जिसमें एक युवक का शव था। घायल तारीफ से पूछताछ के बाद मृतक की पहचान रहीश खान के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है। पुलिस को संदेह है कि पिकअप में तीसरा व्यक्ति भी सवार था, जो मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)