logo

ख़ास ख़बर
पंजाबपूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के दोषी की बेटी चुनावी मैदान में, तरणतारण से भरेगी नामांकन

ADVERTISEMENT

पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के दोषी की बेटी चुनावी मैदान में, तरणतारण से भरेगी नामांकन

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
22 अगस्त 2025, 11:29 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

चंडीगढ़: पंजाब की तरन तारन विधानसभा सीट के उपचुनाव में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। गुरुवार को बीबी अमृत कौर मलोया ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया। बीबी अमृत कौर, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले बेअंत सिंह की बेटी और पंजाब के सांसद सरबजीत सिंह खालसा की बहन हैं। सरबजीत सिंह खालसा अकाली दल (वारिस पंजाब दे) से जुड़े एक प्रमुख नेता हैं और फिलहाल फरीदकोट से सांसद हैं। तरन तारन की सीट हाल ही में खाली हुई थी, जिसके बाद यहां राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। अमृत कौर के मैदान में उतरने से दिलचस्प हुआ मुकाबला बता दें कि अकाली दल (वारिस पंजाब दे) की अगुवाई खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह कर रहे हैं। उन्होंने भी इस उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। इस बीच, पार्टी ने पहले मशहूर मानवाधिकार कार्यकर्ता परमहजीत कौर खालरा को चुनाव लड़ने का न्योता दिया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। बीबी अमृत कौर के मैदान में आने से तरन तारन उपचुनाव अब और दिलचस्प हो गया है, क्योंकि यह मुकाबला कई सियासी दलों और स्वतंत्र उम्मीदवारों के बीच होने जा रहा है। मां भी लड़ चुकी हैं चुनाव अमृत कौर की मां भी लोकसभा चुनाव लड़ चुकी है। बिमल कौर ने 1989 में लोकसभा चुनाव लड़ा था। वो रोपड़ से चुनाव लड़ी थी। उन्होंने इस चुनाव में जीत हासिल की थी। वहीं, बेअंत सिंह के पिता बाबा सुच्चा सिंह ने भी 1989 में बठिंडा से चुनाव लड़ा था और वो भी सांसद बने थे। बता दें कि तरनतारन उपचुनावों को लेकर अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। पूर्व विधायक डॉ. कश्मीर सिंह के देहांत के बाद ये सीट खाली हो गई थी। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले महीनों में यहां चुनाव हो सकते हैं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)