logo

ख़ास ख़बर
बिहार-झारखण्डराजधानी में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, अस्पतालों में मरीजों की लगी भीड़

ADVERTISEMENT

राजधानी में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, अस्पतालों में मरीजों की लगी भीड़

Post Media
News Logo
Unknown Author
21 अगस्त 2025, 10:44 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

पटना : बिहार में बारिश और जल जमाव के बाद अब पटना में डेंगू के मामले भी बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। पटना में पिछले 48 घंटे में डेंगू के 28 नए मरीज मिले हैं। विगत 15 अगस्त से अब तक के लिए गये आंकड़ों के अनुसार 15 अगस्त को 6, 16 अगस्त को 4, 17 अगस्त को 9, 18 अगस्त को 2, 19 अगस्त को 13 और बुधवार को 15 नए मरीज मिले हैं। कुल मिलाकर कहा जाय तो अगस्त महीने में लगभग 71 डेंगू के मामले मिले हैं। इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. ने सभी लोगों से विशेष रूप से सावधानी बरतने की अपील की है। इन क्षेत्रों में बढ़ी मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना सिटी, राजेंद्र नगर, गर्दनीबाग, कंकड़बाग, एजी कालोनी, पाटलिपुत्र कालोनी, कदमकुआं, अनिसाबाद, दीघा घाट, मंदिरी, अनीसाबाद, बहादुरपुर, सैदपुर, खजांची रोड, सिपारा और बांकीपुर अंचल जैसे क्षेत्रों से नये मामले सामने आए हैं, जहां नालियों में जलजमाव और खुले में पानी जमा रहने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। ऐसे करें बचाव डेंगू के मामलों में अत्यधिक वृद्धि के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसको लेकर पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में डेंगू की जांच और इलाज के लिए मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। इस संबंध में सिविल सर्जन डा. का कहना है कि डेंगू से बचाव ही सबसे बड़ी सावधानी है। इसके लिए घर के आसपास पानी जमा न होने दें, हर सप्ताह कूलर, गमले और अन्य बर्तनों का पानी बदलें। इसके साथ ही उन्होंने पूरी बांह के कपड़े पहनने के साथ-साथ, मच्छरदानी लगाने की सलाह दी है। उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने की भी बात कही। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)