logo

ख़ास ख़बर
बिहार-झारखण्डराजनीतिक हमले में बाल-बाल बचे उम्मीदवार, आरोपी एक गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

राजनीतिक हमले में बाल-बाल बचे उम्मीदवार, आरोपी एक गिरफ्तार

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
15 अगस्त 2025, 07:33 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

बिहार : महागठबंधन नेता और पूर्व विधायक प्रत्याशी राजमंगल प्रसाद पर जानलेवा हमला हो गया। हालांकि वे सुरक्षित बच गए, लेकिन उनके ड्राइवर के सिर पर चाकू से गंभीर चोट आई है। घटना राजेपुर थाना क्षेत्र के भड़कुड़वा गांव की है। जानकारी के अनुसार पिपरा विधानसभा के सीपीएम प्रत्याशी राजमंगल प्रसाद मेहसी प्रखंड में जनसंपर्क अभियान के बाद लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी भड़कुड़वा बांध के पास पहुंची, चारपांच अज्ञात हमलावरों ने रास्ता रोककर हमला कर दिया। हमलावरों ने पिस्टल लहराते हुए उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की सूझबूझ से एक हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया गया। हमले में ड्राइवर रविकिशन कुमार घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। राजेपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान भड़कुड़वा गांव निवासी अर्जुन सहनी के रूप में हुई है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)