logo

ख़ास ख़बर
ग्वालियररास्ता बंद तो किसान ने लगाया अनोखा आइडिया, बोला – हवाई जहाज दिला दो

ADVERTISEMENT

रास्ता बंद तो किसान ने लगाया अनोखा आइडिया, बोला – हवाई जहाज दिला दो

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
13 अगस्त 2025, 09:26 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

अशोकनगरः मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में कलेक्टर की जनसुनवाई आयोजित हुई। इसमें किसानों का एक ऐसा आवेदन आया जिसे पढ़ते ही अधिकारियों के होश उड़ गए। जहां किसानों ने प्रशासन से मांग करते हुए व्यंग किया। किसानों ने लिखा अपनी जमीन से रास्ता न मिले तो क्या किया जाए? उड़ने की सोची जाए! और ग्रामीणों ने परेशान होकर जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहां की यदि रास्ता नहीं जमीन पर नहीं मिल रहा हो तो खेत पर जाने को हवाई जहाज दिला दो। दरअसल, मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। जहां गांव रातीखेड़ा के किसान नन्नूलाल अहिरवार, दरयाओ यादव, मुकेश पाल और महेंद्र यादव ने कलेक्टर से लिखित में शिकायत आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि दबंगों ने उनके खेतों तक जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है। इससे वह खेत तक नहीं पहुंच पाते। किसानों की अनोखी मांग पीड़ित किसान ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि गांव के ही भगवत अहिरवार और उनके पुत्रों परमाल और रामवीर अहिरवार ने अपने खेत की तारबंदी कर दी है। इससे बाकी किसान अपने खेत तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह एसडीएम, तहसीलदार और जनसुनवाई तक कई बार गुहार लगा चुके हैं। इसके बाद भी उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं। लेकिन हालात जस के तस है और रास्ता बंद है। किसानों की पीड़ा- फसलें हो रही बर्बाद किसानों का कहना है कि पारंपरिक रास्ते पर दंबगों के कब्जा कर लिया है। इससे उन्हें खेतों तक पहुंचने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। इससे समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। साथ ही देरी के चलते उनकी फसलें नष्ट हो रही है। इस समस्या से करीब एक दर्ज किसान प्रभावित हैं। खेत तक हैलीकॉप्टर से छोड़ने की मांग ग्रामीणों ने ज्ञापन में व्यंग्य करते हुए कलेक्टर से कहा... अगर जमीन से खेत तक नहीं जा सकते, तो कृपया हमें हवाई जहाज दिलवा दीजिए, ताकि हम उड़कर खेत तक पहुंच सकें। ग्रामीणों की इस अजब गजब मांग सुनकर जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारी हैरत में पड़ गए।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)