logo

ख़ास ख़बर
जबलपुररीवा में वोट चोरी का खुलासा, BJP सांसद ने खुद उठाया सवाल

ADVERTISEMENT

रीवा में वोट चोरी का खुलासा, BJP सांसद ने खुद उठाया सवाल

Post Media
News Logo
Unknown Author
18 अगस्त 2025, 10:19 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

रीवा: वोट चोरी इन दिनों देश में सियासी दलों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है। कांग्रेस इसे लेकर सरकार और चुनाव आयोग को घेर रही है। इस बीच रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने वोट चोरी का पर्दाफाश किया है। जनार्दन मिश्रा कह रहे हैं कि रीवा वोट चोरी के लिए कुख्यात रहा है। बीजेपी सांसद ने वोट चोरी पर लगा दी मुहर दरअसल, देशभर में कांग्रेस और विपक्षी दल वोट चोरी का गंभीर आरोप लगा रहे है। इसी बीच रीवा जिले के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्र ने एक कमरे में 11 सौ वोटर मिलने का उदाहरण देकर वोट चोरी होने पर मुहर लगा दी है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया है। रीवा वोट चोरी के लिए रहा है कुख्यात सांसद ने कहा कि अगर कांग्रेस एक घर में 80 वोटर होने को वोट चोरी मानती है तो इस मामले में रीवा देशभर में कुख्यात रहा है। राहुल गांधी के वोट चोरी आरोप पर सांसद जनार्दन मिश्रा का दिया गया एक बयान सुखियों में है। जनार्दन मिश्र ने मऊगंज जिले में कार्यकर्ता के एक कार्यक्रम में वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकली। जनार्दन मिश्र ने कहा कि वोट चोरी का देश में रीवा सबसे बड़ा उदाहरण है। 2003 के वोटर लिस्ट में हुआ था खुलासा दरअसल, वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ था, जिसमें एक कमरे में सौ दो सौ वोटर नहीं बल्कि हजार पार 11 सौ वोटर मिलने का पर्दाफाश हुआ था। मामला रीवा जिले की मनगवां विधानसभा सीट की वोटर लिस्ट का है। साल 2003 में विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रकाशित वोटर लिस्ट में एक कमरे में 11 सौ वोटर होने का सनसनी खेज मामला उजागर हुआ था। कांग्रेस की सरकार थी तब वहीं, तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे। विपक्षी भाजपा ने इस मुद्दे पर पुरजोर विरोध किया। इस मामले में केंद्र सरकार ने भी दखल दी थी। आखिरकार फर्जी वोटर के नाम लिस्ट से काटे गए। मनगवां विधानसभा सीट से तत्कालीन विधायक कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी चुनाव हार गए और भाजपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम जीते। इतना ही नहीं कांग्रेस के कई दिग्गज चुनाव हारे और उमा भारती ने बीजेपी की सरकार बनाई। कांग्रेस ने घेरा एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा है कि ये रीवा से भाजपा सांसद हैं, जनार्दन मिश्रा! कह रहे हैं कि वोटर लिस्ट धांधली में रीवा सबसे बड़ा उदाहरण है। एक कमरे में 1000 वोट थे, 1100 वोट निकले थे। इसकी जांच उन्होंने खुद की थी। बीजेपी ने किया पलटवार वहीं, बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने सुप्रिया श्रीनेत को जवाब देते हुए एक्स पर लिखा कि अतिउत्साहित ना होते हुए वीडियो ध्यान से देखें और सुनें। जनार्दन मिश्रा कह रहे हैं कि कांग्रेस नेता श्रीनिवास तिवारी के समय एक कमरे से 1100 वोट निकलते थे। ये वो समय था जब श्रीनिवास तिवारी मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष थे और दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री। कांग्रेस की सरकार थी! अपनी ही सरकार के काले कारनामों को उजागर करता आपका ये ट्वीट प्रशंसनीय है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)