logo

ख़ास ख़बर
क्रिकेटसेलेक्शन की खुशी पर पानी फेर गया ये नजारा, रिंकू सिंह के साथ हुआ कुछ ऐसा...

ADVERTISEMENT

सेलेक्शन की खुशी पर पानी फेर गया ये नजारा, रिंकू सिंह के साथ हुआ कुछ ऐसा...

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
20 अगस्त 2025, 06:07 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

नई दिल्ली : कहते हैं जो होता है अच्छे के लिए होता है. लेकिन, एशिया कप में सेलेक्शन के बाद रिंकू सिंह के साथ UP T20 League में जो होता दिखा, उसे कहीं से भी अच्छा नहीं माना जा सकता है. रिंकू UP T20 League 2025 के ओपनिंग मैच में अपनी टीम के लिए खेले थे मगर उनकी बैटिंग की बारी नहीं आई थी. लेकिन, सीजन के दूसरे मैच में उन्हें बल्ले का जौहर दिखाने का जब मौका मिला तो एक 20 साल का लड़का उनपर भारी पड़ गया, वो उनकी राह का रोड़ा बन गया. उसने अपनी फिरकी के मायाजाल में रिंकू सिंह को फंसा लिया. रिंकू को चौंकाकर उनकी गिल्लियां बिखेर देने वाले उस 20 साल के लड़के नाम पर्व सिंह हैं. रिंकू सिंह के साथ क्या हुआ? यूपी T20 लीग 2025 में 19 अगस्त को रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ की टीम सीजन का अपना दूसरा मैच खेलने उतरी थी. उसका मुकाबला लखनऊ फाल्कंस के साथ था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मैवरिक्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन बनाए. इसी इनिंग के दौरान ही मेरठ के कप्तान रिंकू सिंह के साथ जो हुआ, उसने सभी का ध्यान खींचा. एशिया कप की टीम में सेलेक्शन के बाद इस मैच के जरिए रिंकू सिंह पहली बार क्रिकेट के मैदान पर उतरे थे. ऐसे में उनसे धमाके की उम्मीद थी. लेकिन, हुआ उसके ठीक उलट. ना कोई छक्का, ना ज्यादा रन, रिंकू सिंह क्लीन बोल्ड रिंकू सिंह ना तो ज्यादा तेज खेल पाए. ना एक भी छक्का लगा पाए. और, आखिर में 20 साल के पर्व सिंह की फिरकी में फंसकर क्लीन बोल्ड भी हो गए. उनका यही फीका प्रदर्शन उनकी टीम की हार की वजह भी बन गया. रिंकू सिंह ने 19 गेंदों में केवल 121.05 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें एक भी छक्का शामिल नहीं रहा. उन्होंने 19 गेंदों में 23 रन ही बनाए. उसके बाद पर्व सिंह की फिरकी में उलझकर रह गए. रिंकू सिंह का हाल देखकर फैंस हैरान वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से रिंकू सिंह के फैंस भी हैरत में पड़ गए, जब उन्होंने अपने स्टार खिलाड़ी को पर्व सिंह की फिरकी पर बोल्ड होते देखा.UAE की पिचें भी ज्यादातर स्पिन फ्रेंडली रहने वाली है, जहां एशिया कप खेला जाना है. ऐसे में जिस तरह से यूपी T20 लीग में वो स्पिन के आगे हार मानते दिखे, उससे डर है कि कहीं उन पर सवाल ना उठने लगे. मैच की बात करें तो रिंकू सिंह की टीम ने 151 रन बनाने का जो टारगेट लखनऊ फाल्कंस के सामने रखा था, उसे उन्होंने 8 गेंद पहले ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ये पहले 2 मैचों में रिंकू सिंह की टीम की पहली हार है.

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)