व्यापारसेंसेक्स-निफ्टी में तेजी का रुख, निवेशकों के चेहरे खिले

ADVERTISEMENT

सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी का रुख, निवेशकों के चेहरे खिले

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
14 अगस्त 2025, 06:00 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

व्यापार : एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसे ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी और अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच गुरुवार को शेयर बाजार में हरियाली दिखी। शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। पिछले दिन की तेजी को जारी रखते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 154.07 अंक चढ़कर 80,693.98 पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 45 अंक बढ़कर 24,664.35 पर आ गया। किसे फायदा-किसे नुकसान? सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, मारुति और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) सबसे ज्यादा फायदे में दिखी। हालांकि, टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एनटीपीसी और अदानी पोर्ट्स पिछड़ते नजर आए। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,644.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,623.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल एशियाई बाजारों में शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहा था, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत बढ़कर 65.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। क्या कहते हैं विशेषज्ञ? जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, बाजार डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन शिखर सम्मेलन से मिलने वाले संकेतों की प्रतीक्षा करेगा। बीते दिन का हाल इससे पहले बीते दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 304.32 अंक या 0.38 फीसदी चढ़कर 80,539.91 पर बंद हुआ था। ऐसे ही निफ्टी 131.95 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 24,619.35 पर बंद हुआ था।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)