logo

ख़ास ख़बर
ग्वालियरशिवपुरी में ट्रैवलर-ट्रक की भिड़ंत, 4 की मौके पर मौत

ADVERTISEMENT

शिवपुरी में ट्रैवलर-ट्रक की भिड़ंत, 4 की मौके पर मौत

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
16 अगस्त 2025, 09:30 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया।ट्रैवलर बस और मिनी ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई।इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए।घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ड्राइवर को आई झपकी की वजह से हुआ हादसा पुलिस के मुताबिक सड़क हादसा शिवपुरी के सुरवाया पुलिस थाने क्षेत्र के अमोला घाटी में शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे हुआ।एक तेज रफ्तार ट्रैवलर गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करती हुई मिनी ट्रक से जा भिड़ी।पुलिस ने बताया कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा हो गया। वाराणसी से लौट रहा था गुजरात का ग्रुप जानकारी के मुताबिक 20 लोगों के म्यूजिशियन का ग्रुप उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित शिवकथा में शामिल होने के बाद गुजरात लौट रहे थे।ग्रुप के सभी सदस्य गुजरात के सुरेंद्रनगर और मेहसाणा के रहने वाले हैं।बताया जा रहा है कि एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं दो लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।घायलों को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे में ये लोग हुए घायल शिवपुरी सड़क हादसे में रावल मोहित, आशीष व्यास, मोहलिक, नरेंद्र नायक, चेतन कुमार, ऋषिकेश, विपुल, अरविंद, अर्जुन, हर्षद गोस्वामी और ड्राइवर घायल है।इन सभी में से 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)