logo

ख़ास ख़बर
व्यापारशुरुआती कारोबार में चमके रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक, शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार

ADVERTISEMENT

शुरुआती कारोबार में चमके रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक, शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार

Post Media
News Logo
Unknown Author
21 अगस्त 2025, 06:59 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

व्यापार : शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांकों ने गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी के बीच सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 373.33 अंक चढ़कर 82,231.17 पर पहुंच गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 94.3 अंक बढ़कर 25,144.85 पर आ गया। किसे फायदा-किसे नुकसान? सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ट्रेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज्यादा फायदे में रहीं। हालांकि, इटरनल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और टेक महिंद्रा पिछड़ गए। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,100.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,806.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। क्या कहते हैं विशेषज्ञ? बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि प्रस्तावित जीएसटी सुधारों और हाल ही में क्रेडिट रेटिंग में सुधार से निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, बाजार में एक दिलचस्प रुझान यह है कि अमेरिका में गिरावट के रुख के विपरीत भारत में लगातार तेजी जारी है। अमेरिका में संभावित बढ़ती मुद्रास्फीति की चिंता वहां के बाजार पर दबाव बना रही है। वहीं, भारत में साहसिक सुधार पहल और बाजार में निरंतर धन प्रवाह बाजार को लचीलापन प्रदान कर रहे हैं। एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहा था, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग लाल निशान पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को अमेरिकी बाजार अधिकतर गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत बढ़कर 67.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीते दिन का हाल इससे पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को लगातार पांचवें दिन तेजी के साथ सेंसेक्स 213.45 अंक या 0.26 फीसदी चढ़कर 81,857.84 पर बंद हुआ था। ऐसे ही निफ्टी 69.90 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 25,050.55 पर पहुंच गया था।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)