logo

ख़ास ख़बर
राजनीतिसंसद में मिले दो ‘यादव’, CM मोहन यादव और अखिलेश आमने-सामने

ADVERTISEMENT

संसद में मिले दो ‘यादव’, CM मोहन यादव और अखिलेश आमने-सामने

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
18 अगस्त 2025, 08:30 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 5 दिनों के स्थगन के बाद 18 अगस्त से एक बार फिर शुरू हो गया है।इस दौरान विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।यह प्रदर्शन SIR और वोट चोरी को लेकर किया जा रहा था।इस दौरान संसद परिसर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है। संसद में CM मोहन यादव को देख अखिलेश यादव ने लगाई पुकार विपक्षी दलों के सांसद जब प्रदर्शन कर रहे थे उस दौरान मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव भी संसद पहुंचे।वह PM नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए संसद के अंदर जा रहे थे।इस दौरान जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदर्शन के दौरान CM डॉ. मोहन यादव को जाते हुए देखा तो उन्हें पीछे से आवाज लगाई।सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पुकार सुनकर CM मोहन यादव रुके और पीछे मुड़कर उन्हें नमस्कार किया।दोनों ने हाथ मिलाया और बातचीत भी की।इसके बाद CM मोहन यादव अंदर जाने के लिए आगे बढ़ गए और अखिलेश यादव वापस प्रदर्शन में शामिल हो गए।इस मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है। PM मोदी से मिलने संसद पहुंचे CM मोहन यादव CM मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान वह PM नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए संसद भवन पहुंचे।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से पार्लियामेंट हाउस में मुलाकात की।इस दौरान प्रदेश के विकास से संबंधित योजना के बारे में चर्चा की और विकास के लिए मार्गदर्शन भी लिया।इस मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- मध्य प्रदेश में वंदे मेट्रो कोच बनाने का कारखाना स्थापित हो चुका है और भोपाल में पहली मेट्रो ट्रेन शुरू होने वाली है।एक किसान सम्मेलन भी प्रस्तावित है, जिसके लिए मैंने प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)