logo

ख़ास ख़बर
महाराष्ट्रसरकारी बाबुओं ने लाडली बहन योजना में की गड़बड़ी, फडणवीस ने दिए जांच के आदेश

ADVERTISEMENT

सरकारी बाबुओं ने लाडली बहन योजना में की गड़बड़ी, फडणवीस ने दिए जांच के आदेश

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
21 अगस्त 2025, 07:58 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

मुंबई : महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री लाडली योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। पता चला है कि कई पुरुषों ने लाडली बहिन योजना का लाभ लिया। यहां तक कि सरकारी बाबूओं ने इसमें धांधली की और लाडली बहिन योजना की रकम अपने खातों में ट्रांसफर की। अब सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा है कि जिन सरकारी बाबुओं ने लाडली बहन योजना का फायदा लिया है, उन पर कार्रवाई की जाए। इधर, लाडली बहनों के नाम पर तमाम पुरुषों ने भी लाभ लिया है। उनकी भी जांच का आश्वासन महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने दिया है। 1183 सरकारी बाबूओं ने लिया लाडली योजना का लाभ जांच के दौरान पाया गया कि 1183 सरकारी बाबुओं के खाते में योजना के तहत पैसा जमा किए गए हैं। अब इन पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है। बुधवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि सरकार 12,000 से अधिक उन पुरुषों के खातों की जांच कर रही है, जिनमें कथित तौर पर लाडकी बहिन योजना की राशि प्राप्त की गई थी। उन्होंने कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि क्या परिवार की महिला सदस्य की राशि घर के किसी पुरुष सदस्य के खाते में जमा हो रही है। आधार से लिंक नहीं थे खाते मंत्री ने दावा किया कि कुछ लोग यह साबित करना चाहते हैं कि योजना खराब है। पिछले साल इस योजना के लिए पंजीकृत 50 लाख बैंक खातों को आधार से नहीं जोड़ा गया था। यह (आधार से जोड़ना) लाडली बहन योजना की वजह से हुआ। इससे महिला लाभार्थियों को न केवल लाडली बहन कार्यक्रम के तहत मासिक किस्त प्राप्त करने में मदद मिलेगी, बल्कि उनके अन्य कार्यों में भी मदद मिलेगी।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)