logo

ख़ास ख़बर
खेल समाचारसुवारेज फिर विवादों में आये

ADVERTISEMENT

सुवारेज फिर विवादों में आये

Post Media

सुवारेज फिर विवादों में आये

News Logo
Unknown Author
1 नवंबर 2025, 06:21 pm IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

इंटर मियामी के स्टार फुटबॉलर लुइस सुआरेज पर छह मैचों के प्रतिबंध के कारण अगले साल होने वाले लीग्स कप के पूरे मैचों में वह भाग नहीं ले पायेंगे। ग्रुप चरण में प्रति सीजन केवल तीन मैच खेलने होते हैं, इसलिए उनपर प्रतिबंध साल 2027 के संस्करण तक जारी रह सकता है। हालांकि इस प्रतिबंध से उनके  मेजर लीग फुटबॉल में उपलब्धता पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा। सुआरेज पर ये प्रतिबंब लीग्स कप फ़ाइनल के बाद सिएटल साउंडर्स के एक कर्मचारी पर थूकने के लिए छह मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह घटना सिएटल में साउंडर्स की फ्लोरिडा टीम पर 3-0 से खिताब जीतने वाली जीत के बाद हुई झड़प के दौरान हुई थी। लीग्स कप आयोजन समिति ने एक बयान में कहा कि उसने सुआरेज के आलावा इंटर मियामी के सर्जियो बुस्केट्स और टॉमस एविलेस पर भी मारपीट के कारण  दो और तीन मैचों का प्रतिबंध लगाया है। साउंडर्स के सहायक कोच स्टीवन लेनहाटर् को भी पांच मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है।
सुआरेज पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं। वह लिवरपूल, बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड सहित अन्य क्लबों में रहे हैं और हर जगह उनपर कई आरोप लगे। वहीं सुआरेज ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी गलती के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा, यह बहुत तनाव और निराशा का क्षण था, जहां खेल खत्म होने के तुरंत बाद ऐसी चीज़ें हुईं जो नहीं होनी चाहिए थीं, लेकिन यह मेरी प्रतिक्रिया को उचित नहीं ठहराती। मैंने गलती की और इसके लिए मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं।


Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)