logo

ख़ास ख़बर
कोटा - उदयपुरस्वतंत्रता दिवस मनाते समय हुआ हादसा, स्कूल की छत का हिस्सा गिरा, बच्चों को लगी चोटें

ADVERTISEMENT

स्वतंत्रता दिवस मनाते समय हुआ हादसा, स्कूल की छत का हिस्सा गिरा, बच्चों को लगी चोटें

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
15 अगस्त 2025, 07:14 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

बूंदी : 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां पूरे प्रदेश में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, वहीं बूंदी में सेंट पॉल सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित 15 अगस्त कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। समारोह के बीच फॉल्स सीलिंग का एक हिस्सा गिर गया, जिससे पांच बच्चे घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्कूल प्रशासन ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस, जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। घायल बच्चों ट्विंकल (13 वर्ष) पुत्री विजेंद्र सोनी, अधीरा (6 वर्ष) पुत्री आदेश, सृष्टि (10 वर्ष) पुत्री विपुल, विनय (10 वर्ष) पुत्र अदिश टहलवानी और इतिशा (11 वर्ष) पुत्री अनुभव दाधीच को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हादसे के बाद एडिशनल एसपी उमा शर्मा सेंट पॉल स्कूल पहुंचीं, जबकि तहसीलदार अर्जुनलाल मीणा और कोतवाली थानाधिकारी भंवर सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। नैनवा में भी हुआ हादसा 5 अगस्त कार्यक्रम के दौरान नैनवा उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहगंज के स्कूल का कमरा भी जर्जर अवस्था में था जहां बच्चे कपड़े चेंज कर रहे थे। स्कूल में 15 अगस्त के सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी थे। कमरे की छत का प्लास्टर गिरने से बच्चे बाल-बाल बच गए। मामले में शिक्षा विभाग एवं विद्यालय प्रशासन की लापरवाही सामने आई है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)