logo

ख़ास ख़बर
रायपुरस्वतंत्रता दिवस पर रायपुर में सीएम साय ने फहराया तिरंगा

ADVERTISEMENT

स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर में सीएम साय ने फहराया तिरंगा

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
16 अगस्त 2025, 10:07 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

रायपुरः पूरे देश में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम हुआ। सीएम विष्णुदेव साय ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद परेड की सलामी ली। सलामी लेने के बाद प्रदेश मुखिया ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया। भाषण में उन्होंने प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं का जिक्र किया। परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया कार्यक्रम में सीएम साय ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस परेड का निरीक्षण करने के बाद मार्चपास्ट की सलामी ली। मार्चपास्ट में छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ ओडिशा पुलिस के जवान, 17 प्लाटून कमांडर और एनसीसी कैडेट भी शामिल हुए। इसके बाद अश्वरोही दल ने करतब दिखाया। सीएम का वीर शहीदो की शहादत को नमन सीएम विष्णुदेव साय ने मार्चपास्ट के बाद मंच से जनता को संबोधित किया। उन्होंने सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इसके बाद वीर शहीदों को नमन किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता संग्राम के समय हुए परालकोट विद्रोह का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस विद्रोह को हुए 200 साल हो गए हैं। सीएम ने उस समय के शहीद गेल सिंह की वीरता को याद किया। नक्सलवाद के खात्मे का जिक्र किया सीएम ने अपने भाषण में नक्सलियों के खात्मे के लिए चलाए ऑपरेशन का जिक्र किया। सीएम ने अपने भाषण में सुरक्षाबलों को नमन किया जिन्होंने नक्सलियों के ठिकानों में घुसकर मात दी। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हम मार्च 2026 तक देश को माओवादी आतंक से मुक्त करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 20 महीनों में 450 नक्सलियों को न्यूट्रलाइज किया है। साथ ही 1578 को अरेस्ट किया है। वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा सीएम साय ने अपने भाषण में देशी उत्पाद अपनाने का आग्रह का किया। सीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर हमको संकल्प लेना चाहिए कि अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पाद का उपयोग करें। हर नागरिक स्वदेशी वस्तु खरीदने को देशभक्ति का कार्य माने। हर व्यवसाय गुणवत्ता और स्थिरता को अनिवार्य माने। सीएम साय ने कहा पीएम मोदी के लोकल फॉर वोकल में छत्तीसगढ़ की अग्रणी भूमिका हो।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)