logo

ख़ास ख़बर
दिल्लीतिरंगा फहराकर एनडीएमसी अध्यक्ष ने याद किए बलिदानी वीर

ADVERTISEMENT

तिरंगा फहराकर एनडीएमसी अध्यक्ष ने याद किए बलिदानी वीर

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
15 अगस्त 2025, 06:52 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

नई दिल्ली : नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष केशव चंद्र ने आज भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनडीएमसी मुख्यालय, पालिका केंद्र में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। एनडीएमसी मुख्यालय में ध्वजारोहण के अवसर पर, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल, परिषद सदस्य अनिल वाल्मीकि, एनडीएमसी सचिव तारिक थॉमस, वरिष्ठ अधिकारीगण, स्कूली छात्र-छात्राएं और शिक्षक भी उपस्थित थे। राष्ट्र की स्वतंत्रता और शत्रुओं से देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों और सशस्त्र बलों तथा अर्धसैनिक बलों के जवानों को स्मरण और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, केशव चंद्रा ने स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र की सुरक्षा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन की शुरुआत करने से पहले चंद्रा ने वीर कनकलता बरुआ की कहानी सुनाई, जिन्होंने ब्रिटिश शासकों के विरुद्ध तिरंगा फहराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उन्होंने बताया कि कनकलता का बलिदान हमें सिखाता है कि उम्र भले ही छोटी हो, लेकिन देशभक्ति का साहस असीम होता है। इसलिए हमें देश सेवा के लिए सदैव बलिदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। चंद्रा ने कहा कि आजादी के इस पावन पर्व पर मैं परिषद के सभी सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों और नागरिकों से इन लक्ष्यों की प्राप्ति में सहयोग करने का अनुरोध करता हू्ं, ताकि हम यहां के नागरिकों और सेवा उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें। चंद्रा ने कहा कि उन्हें न केवल आशा बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने प्रयासों से परिषद को देश की सर्वश्रेष्ठ नगर परिषद बनाएंगे और इसे विश्व की एक बेहतर राजधानी होने का गौरव भी दिलाएंगे। आइए हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे, देश की एकता और अखंडता की रक्षा करेंगे और 21वीं सदी में भारत को विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनाने में योगदान देंगे। राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले, एनडीएमसी के सुरक्षा और अग्निशमन कर्मियों ने एनडीएमसी अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)