logo

ख़ास ख़बर
रायपुरतिरंगे के रंग में रंगा छत्तीसगढ़, नेताओं ने मनाया आजादी का जश्न

ADVERTISEMENT

तिरंगे के रंग में रंगा छत्तीसगढ़, नेताओं ने मनाया आजादी का जश्न

Post Media
News Logo
Unknown Author
15 अगस्त 2025, 06:33 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

रायपुर : देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आज राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउंड में आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री साय प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। अरुण साव ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली बिलासपुर पुलिस ग्राउंड में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस मौके डिप्टी सीएम साव प्रदेश के नाम सीएम के संदेश का वाचन कर रहे। जगदलपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जगदलपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने लालबाग मैदान में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान ताड़मेटला में शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन भी किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री में अपने उद्बोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवानों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। साथ ही बताया कि बीजापुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पामेड़ में बैंक की शुरुआत की गई है। वहीं 20 माह जवानों ने 450 नक्सलियों को मार गिराया है, 1578 को गिरफ्तार किया गया है। मार्च 2026 में देश नक्सलमुक्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा 1589 नक्सलियों ने हथियार छोड़ चुके है। 50 बंद स्कूल फिर से खोले गए है। 327 गावों में बुनियादी सुविधाएं मिली है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गुरुकुल खेल परिसर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धर्मलाल कौशिक ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडाबी एवं पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद तीनों ने परेड का निरीक्षण किया। 79 स्वतंत्रता दिवस में ध्वजारोहण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं शासकीय कर्मचारीयों के साथ पुलिस विभाग, वन विभाग, NCC, NSS, के साथ बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)