logo

ख़ास ख़बर
वास्तुटाइल्स चुनने में की ये 3 गलतियां तो रसोई घर में लग सकता है वास्तु दोष

ADVERTISEMENT

टाइल्स चुनने में की ये 3 गलतियां तो रसोई घर में लग सकता है वास्तु दोष

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
18 अगस्त 2025, 12:30 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

घर में रसोई सिर्फ खाना बनाने की जगह नहीं होती, बल्कि यह पूरे परिवार की सेहत, खुशहाली और ऊर्जा का मुख्य केंद्र होती है. वास्तु शास्त्र में किचन को अग्नि तत्व का स्थान माना गया है, और यहां इस्तेमाल होने वाली हर चीज आपके घर की पॉजिटिविटी पर असर डालती है. अक्सर लोग किचन को सजाने के लिए खूबसूरत टाइल्स लगवाते हैं, लेकिन कई बार बिना सोचे-समझे चुनी गई टाइल्स आपके घर के वास्तु को बिगाड़ सकती हैं. इसका असर न सिर्फ घर के माहौल पर, बल्कि परिवार के रिश्तों और सेहत पर भी पड़ता है. इसलिए, अगर आप नई टाइल्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन तीन डिजाइन से जरूर बचें. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं 1. काले या गहरे रंग की टाइल्स आप चाहते हैं कि आपकी किचन में हमेशा पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे, तो काले या बहुत गहरे रंग वाली टाइल्स से दूरी बनाएं. खासकर वे टाइल्स जिन पर उभरे हुए डिज़ाइन हों. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसे रंग नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं और घर में चिड़चिड़ापन, गुस्सा और अनबन जैसी स्थितियां पैदा कर सकते हैं. बेहतर होगा कि आप हल्के और सॉफ्ट कलर्स चुनें, जैसे ऑफ-व्हाइट, क्रीम, या हल्का पीला, ये रंग आपकी रसोई में रोशनी और सकारात्मकता बनाए रखते हैं. 2. दरार या टूटी-फूटी डिजाइन वाली टाइल्स आजकल मार्केट में क्रैक या ब्रोकन इफेक्ट वाली टाइल्स का काफी ट्रेंड है, लेकिन इन्हें किचन में लगाना बड़ा वास्तु दोष माना जाता है. ऐसी टाइल्स घर में टूटन, विवाद और मानसिक तनाव का कारण बन सकती हैं. दरार का पैटर्न परिवार के सदस्यों के बीच दूरी और अस्थिरता का प्रतीक माना जाता है. इसलिए कोशिश करें कि किचन में हमेशा सिंपल और साफ-सुथरे पैटर्न वाली टाइल्स लगाएं, जैसे स्ट्रेट ग्रिड या प्लेन डिजाइन, जो सादगी और शांति का अहसास कराएं. 3. बहुत ज्यादा चमकदार (ग्लॉसी) टाइल्स ग्लॉसी टाइल्स देखने में जरूर खूबसूरत लगती हैं, लेकिन किचन में इनका ज्यादा इस्तेमाल भी वास्तु के लिए ठीक नहीं है. बहुत ज्यादा चमक आंखों को चुभती है और मन में बेचैनी पैदा करती है. यह मानसिक असंतुलन और तनाव को बढ़ावा दे सकती है, अगर आपको चमक पसंद है तो सेमी-ग्लॉसी टाइल्स चुनें, जो बैलेंस बनाए रखें और रसोई के माहौल को शांत व सकारात्मक बनाएं. अतिरिक्त टिप्स किचन का वास्तु बनाए रखने के लिए 1. गैस चूल्हा हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें. 2. सिंक और चूल्हा आमने-सामने न हों. 3. किचन में हल्के और गर्माहट देने वाले रंगों का इस्तेमाल करें. 4. कचरा और गंदगी जमा न होने दें, वरना पॉजिटिव एनर्जी रुक जाती है.

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)