logo

ख़ास ख़बर
बिहार-झारखण्डत्योहार सीजन में सस्ती और आरामदायक सफर का तोहफा, 1 सितंबर से बसें तैयार

ADVERTISEMENT

त्योहार सीजन में सस्ती और आरामदायक सफर का तोहफा, 1 सितंबर से बसें तैयार

Post Media
News Logo
Unknown Author
18 अगस्त 2025, 12:00 pm IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

दुर्गापूजा, दीपावली और छठ महापर्व जैसे बड़े त्योहारों पर इस बार बिहार लौटने वाले प्रवासियों को अब भीड़भाड़ और टिकट की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बिहार सरकार ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 1 सितंबर से विशेष एसी और डीलक्स बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSPTC) के अनुसार, इन बसों का परिचालन 1 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन किया जाएगा। टिकट की ऑनलाइन बुकिंग 20 अगस्त से निगम की आधिकारिक वेबसाइट bsrtc.bihar.gov.in पर शुरू हो जाएगी। किन रूटों पर मिलेगी सेवा इन बसों का संचालन बिहार के प्रमुख जिलों पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया और पूर्णिया से किया जाएगा। वहीं, यात्रियों को दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, लखनऊ, गोरखपुर, पंचकूला, अंबाला, चंडीगढ़, पानीपत, सिलीगुड़ी और कोलकाता जैसे शहरों तक आने-जाने की सुविधा मिलेगी। सुविधाएं और किराया बीएसपीटीसी अधिकारियों का कहना है कि सेवा सस्ती और आरामदायक होगी। लंबी दूरी की यात्रा को देखते हुए बसें पूरी तरह एसी और डीलक्स श्रेणी की रहेंगी। इससे यात्रियों को त्योहारों के दौरान बेहतर अनुभव मिलेगा और आखिरी समय में टिकट की मारामारी से राहत भी। यात्रियों की सहूलियत के लिए निगम ने टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-345-7251 भी जारी किया है। इस पर कॉल कर यात्री किसी भी जानकारी या सहायता प्राप्त कर सकते हैं। सरकार का मानना है कि यह पहल प्रवासी श्रमिकों, छात्रों और आम यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी और त्योहारों के मौसम में बिहार तथा अन्य राज्यों के बीच यात्रा को और सुगम बनाएगी।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)