logo

ख़ास ख़बर
बिहार-झारखण्डवोट अधिकार यात्रा, शुरू होने से पहले बोले लालू......संविधान मिटने नहीं देंगे

ADVERTISEMENT

वोट अधिकार यात्रा, शुरू होने से पहले बोले लालू......संविधान मिटने नहीं देंगे

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
17 अगस्त 2025, 08:15 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

पटना। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार के सासाराम से अपनी 16 दिन की और लगभग 1,300 किलोमीटर लंबी वोटर अधिकार यात्रा का आगाज करते उससे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हुंकार भरते हुए कहा कि संविधान को मिटने नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक इस यात्रा को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले वन पर्सन, वन वोट के सिद्धांत की रक्षा के लिए बड़ा अभियान बता रहा है। यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में एक मेगा रैली के साथ समाप्त होगी। इस यात्रा के शुरु होने से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने साफ कहा कि संविधान मिटने नहीं देंगे, जनता जागरूक है और न्याय की उम्मीद कायम है। वहीं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राहुल गांधी की इस पहल को जनता की आवाज बताया। उन्होंने कहा, कि राहुल गांधी सत्ता पाने के लिए नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा के लिए निकले हैं। उनका मकसद नफरत खत्म करना, किसानों की भलाई, युवाओं को रोजगार और चुनाव आयोग की लूट रोकना है। यहां तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा, कि बिहार की धरती लोकतंत्र की जननी है। हम लोग वोट डालने के अधिकार को मिटने नहीं देंगे। लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं, इसलिए यह लड़ाई जरूरी है। हमें उम्मीद है कि कोर्ट से भी न्याय मिलेगा। बहरहाल राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा ने न सिर्फ बिहार बल्कि देश की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)