logo

ख़ास ख़बर
जयपुर - जोधपुरवोटर लिस्ट विवाद पर जयपुर में कांग्रेस का पैदल मार्च, गहलोत ने लगाए गंभीर आरोप

ADVERTISEMENT

वोटर लिस्ट विवाद पर जयपुर में कांग्रेस का पैदल मार्च, गहलोत ने लगाए गंभीर आरोप

Post Media
News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
13 अगस्त 2025, 09:59 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को कांग्रेस ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में दोपहर करीब 12 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शुरू हुआ पैदल मार्च शहीद स्मारक तक पहुंचा। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रामक नजर आए।उधर, कार्यकर्ताओं ने वोट चोर, गद्दी छोड़ जैसे नारे लगाए और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए। गहलोत का आरोप लगाया, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर भी आयोग की चुप्पी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मतदाता सूची में अनियमितताएं हो रही हैं और चुनाव आयोग इस पर कोई जवाब नहीं दे रहा। उन्होंने कहा, इतिहास में यह पहली बार हो रहा है। जब एक मीडिया हाउस भी शिकायत कर रहा है, तो जांच क्यों नहीं हो रही? यह पूरे देश का मुद्दा है और हर नागरिक को चिंतित होना चाहिए। गहलोत ने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 60 लाख वोट काटे गए, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किसके वोट हटाए गए और कितने नए जोड़े गए। सचिन पायलट ने पारदर्शिता की मांग की पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि आयोग को संदेह दूर करने के लिए खुद पहल करनी चाहिए, न कि सरकार को आगे करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि गड़बड़ी कहां हुई है। गोविंद सिंह डोटासरा का BJP पर निशाना पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, वोट चोरी करके सत्ता हासिल की गई है। एक तरफ विपक्ष के वोट काटे जा रहे हैं, दूसरी तरफ बीजेपी के फर्जी वोट जोड़े जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने फर्जीवाड़े पर मांगा जवाब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा ने मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा किया है और राहुल गांधी ने इसे उजागर किया है। उन्होंने मांग की है कि चुनाव आयोग को इस पर जवाब देना चाहिए।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)