Saturday, December 13, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशछतरपुरछतरपुर में सड़क पर उतरी कांग्रेस, जानिए क्या है वजह...?

छतरपुर में सड़क पर उतरी कांग्रेस, जानिए क्या है वजह...?

Post Media

जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए छतरपुर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मानवेन्द्र ​सिंह

News Logo
Peptech Time
12 दिसंबर 2025, 06:50 pm IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

छतरपुर। जिले में किसानों एवं आमजनों से जुड़े मुद्दों को लेकर युवक कांग्रेस ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


कांग्रेस नेत्री कविता सिंह ने कहा कि खाद वितरण केंद्र पर लाइन में लगी छात्रा के साथ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा मारपीट की घटना बेहद शर्मनाक है। मुख्यमंत्री को ऐसे अधिकारी को तत्काल निलंबित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खजुराहो के गौतम रिसोर्ट में कथित रूप से खराब खाना खाने से तीन लोगों की मृत्यु हुई है, जिसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।


युवा कांग्रेस अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पांच सूत्रीय मांगों के आधार पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि एक छात्रा को नायब तहसीलदार द्वारा थप्पड़ मारना प्रशासन की संवेदनहीनता को दर्शाता है। वहीं खजुराहो में भोजन विषाक्त होने से हुई मौतों के मामले में भी सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है।


ज्ञापन में प्रमुख रूप से किसानों की खाद संकट, अधिकारियों द्वारा किसानों एवं छात्राओं के साथ दुव्र्यवहार, रिसोर्ट में भोजन विषाक्तता से हुई मौतों की न्यायिक जांच, किसानों को 8-10 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा खाद वितरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने जैसी मांगें उठाई गई हैं। युवक कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो संगठन सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)