मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुछाल की शादी आखिरकार कैंसिल हो गई। 23 नवंबर को होने वाली इस शादी को पहले स्वास्थ्य कारणों से स्थगित किया गया था, लेकिन अब दोनों ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर साफ कर दिया कि यह पूरी तरह रद्द हो गई है। हल्दी, संगीत और बारात की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आने के बाद सब कुछ टल गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया – पलाश पर धोखाधड़ी के आरोप, वेडिंग कोरियोग्राफर से रिश्ते की चिट्ठियां। स्मृति ने शादी से जुड़ी सारी तस्वीरें हटा ली थीं।
स्मृति ने अपनी स्टोरी में लिखा – “मैं बहुत निजी स्वभाव की इंसान हूं। पिछले कुछ हफ्तों से मेरी पर्सनल लाइफ को लेकर अफवाहें फैली हैं। इसलिए खुद ही साफ कर देना चाहती हूं। शादी कैंसिल हो गई है। कृपया इसे यहीं खत्म करें। दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें। हमें समय दें ताकि हम भावनाओं को संभाल सकें। मेरा फोकस हमेशा देश के लिए खेलना रहा है। मैं भारत के लिए जितना हो सके उतना खेलूंगी, टीम को जिताऊंगी और ट्रॉफियां लाऊंगी।”
पलाश ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की। उन्होंने कहा – “मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया है। यह मेरे लिए बहुत मुश्किल समय है। सबसे पवित्र रिश्ते पर बिना आधार की अफवाहें फैलना दुखद है। समाज को सीखना चाहिए कि बिना सत्यापित खबरों पर फैसला न करें। हमारे शब्द घाव दे सकते हैं। मेरी टीम झूठी और बदनाम करने वाली बातें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। जिन्होंने साथ दिया, उन्हें धन्यवाद।”
शादी टलने के बाद 7 दिसंबर को नई तारीख की अफवाहें उड़ीं। कहा गया कि सिर्फ परिवार वाले शामिल होंगे। लेकिन स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा – “मुझे इन अफवाहों की कोई जानकारी नहीं। शादी फिलहाल पोस्टपोन है।” पलाश की बहन पलक मुछाल ने भी कहा – “यह संवेदनशील समय है। प्राइवेसी का सम्मान करें।”
1 दिसंबर को पलाश वृंदावन के केलीकुंज आश्रम पहुंचे। संत प्रेमानंद महाराज से मिले, मास्क लगाकर 'राधा-राधा' जप किया। इससे पहले एयरपोर्ट पर ऑल-ब्लैक लुक में नजर आए थे।
शादी रद्द होने से इवेंट कंपनी क्रेयॉन्ज एंटरटेनमेंट ने भी इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट डाला। स्मृति के दोस्त और टीममेट जेमिमाह रॉड्रिगेज ने WBBL से हटकर उनका साथ दिया। स्मृति ने KBC 17 का शूट भी स्किप कर दिया।
यह मामला सार्वजनिक हस्तियों की निजी जिंदगी पर सोशल मीडिया की क्रूरता को उजागर करता है। जहां परिवार स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है, वहां अफवाहें घाव दे रही हैं। स्मृति और पलाश दोनों अब अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। स्मृति महिला IPL में गुजरात जायंट्स की कप्तान हैं, जबकि पलाश संगीत में सक्रिय हैं।
दोनों परिवारों ने अपील की है कि प्राइवेसी का सम्मान करें। अब देखना यह है कि कानूनी कार्रवाई से अफवाहें थमती हैं या नहीं। स्मृति का कहना सही है – ऊंचे मकसद की ओर बढ़ना ही सही रास्ता है।




